Home India City News पुलिस ने रोका तो बढ़ा दी रफ्तार, पीछा करके पकड़ा

पुलिस ने रोका तो बढ़ा दी रफ्तार, पीछा करके पकड़ा

0
पुलिस ने रोका तो बढ़ा दी रफ्तार, पीछा करके पकड़ा
policeman making chalan at ahins circle
asi shaitansingh try to stop scooter driver at the circle in sirohi.
asi shaitansingh try to stop scooter driver at the circle in sirohi.
asi shaitansingh running behind the scooter
asi shaitansingh running behind the scooter

सिरोही। नगर परिषद क्षेत्र में बिना हेलमेट पहले तीन जनों को बैठाकर ले जा रहे स्कूटर चालक को जब अहिंसा सर्किल पर रोका तो वह रुककर भाग गया। यातायात प्रभारी ने भागकर पीछा किया तो उसने रफ्तार बढ़ा दी। बाद में सहकर्मी ने मोटरसाइकिल पर उसका पीछा करके उसे पकड़ा।
अहिंसा सर्किल पर शाम करीब पांच बजे यातायात प्रभारी शैतानसिंह हैड कांस्टेबल शचिन्द्र रतनू के साथ हेलमेट नहीं पहने दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। इसी दौरान हाउसिंग बोर्ड की तरफ से एक स्कूटर पर तीन युवक बैठ कर आते दिखे। सर्किल पर खड़े एएसआई शैतानसिंह ने उन्हें रोका तो वो रुक गए, जैसे ही उनका ध्यान हटा व स्कूटर लेकर भागने लगे। शैतानसिंह ने भागकर उन्हें पुराना भवन विद्यालय के पीछे वाले गेट तक रोकने का प्रयास किया। उन्होंने रफ्तार और बढ़ा दी। इस पर उन्होंने अगले चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी को दूरभाष पर इत्तिला की और उनके साथ खड़े एक कांस्टेबल को उसके पीछे मोटरसाइकिल से भेजा। वह उस युवक को पकड़कर लाया। पुलिस को परीक्षा के लिये उसके भाई को छोडऩे जाने में देरी होने की दलील देता नजर आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here