Home Gujarat Ahmedabad हार्दिक पटेल का जेल में अनशन, खाना-पीना छोड़ा

हार्दिक पटेल का जेल में अनशन, खाना-पीना छोड़ा

0
हार्दिक पटेल का जेल में अनशन, खाना-पीना छोड़ा
sedition case : fasting Hardik Patel admitted to hospital after 2 days of hunger strike in jail
sedition case : fasting Hardik Patel admitted to hospital after 2 days of hunger strike in jail
sedition case : fasting Hardik Patel admitted to hospital after 2 days of hunger strike in jail

सूरत। राजद्रोह के आरोप में न्यायिक हिरासत में कैद पाटीदार आरक्षण आंदोलन के समन्वयक हार्दिक पटेल ने गुरुवार सुबह से जेल में ही अनशन शुरू कर दिया है। उसने इसके लिए जेल प्रशासन से मंजूरी मांगी थी, मंजूरी मिलने के बाद से उसने खाना-पीना छोड़ दिया है।

चार महीने से लाजपोर जेल में बंद हार्दिक पटेल का हाल ही में जेल प्रशासन की मंजूरी बिना लिखा पत्र बाहर आया था। इसके बाद जेल प्रशासन ने घर का खाना और मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद उसने जेल प्रशासन से जेल में ही उपवास के लिए मंजूरी मांगी थी। जेल अधीक्षक आर.एन.पांडेय ने बताया कि उसे मंजूरी दी गई है। गुरुवार सुबह से उसने खाना-पीना छोड़ दिया है।

गौरतलब है कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान गिरतार युवाओं को जेल से मुक्त कराने और आरक्षण की मांग के साथ पास के कार्यकर्ता राज्यभर में अनशन कर रहे हैं। उधर, हार्दिक के साथ राजद्रोह के आरोप में अरेस्ट विपुल देसाई और चिराग देसाई की जमानत याचिका गुरुवार को सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी है।