नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने मांग की है कि दिल्ली पुलिस को उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट कराना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि मामले की सच्चाई को उजागर करने के लिए वह न्यायालय में जल्द ही एक जनहित याचिका भी डालने जा रहे हैं।
बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सोमवार को कहा कि शशि थरूर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या के मामले में कई विरोधाभासी बयान दिए हैं। सुनंदा की मौत के सम्बन्ध में उनके बयान विरोधाभासी तो है ही, साथ ही उनका व्यवहार भी कुछ अजीब रहा है, जिससे लगता है कि वह इस मामले में लगातार झूठ बोल रहे हैं।
उनकी पत्नी की हत्या के मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए पुलिस को उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट कराना चाहिए। भाजपा नेता स्वामी के मुताबिक पुलिस के साथ जांच में सहयोग करने की बजाय, थरूर जांच में हस्तक्षेप करने की कोशिश करने में जुटे रहे जोकि अपने आप में एक अपराध हैं।
सुनंदा की मौत के 24 घंटे के भीतर उन्होंने अंतिम संस्कार भी करा दिया और पुलिस को कई तथ्यों की जानकारी नहीं दी। इसलिए वह दिल्ली पुलिस से मांग करते हैं कि उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया जाए, तभी सच सामने आ सकेगा।
उन्होंने बताया कि इस मामले में वह न्यायालय में जल्द ही जनहित याचिका डालने जा रहे हैं, जिससे जनता के सामने सुनंदा की हत्या से जुड़े सभी तथ्यों को सामने लाया जा सके।
जानकारी हो कि कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के संबंध में मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बीते तीन दिनों में दो बार सिंह और बजरंगी से पूछताछ की है।
जांचकर्ता अब तक नारायण सिंह, बजरंगी और दंपती के एक करीबी मित्र संजय दीवान सहित छह लोगों पर पालीग्राफ परीक्षण करा चुकी है, जो प्रमुख गवाह हैं। थरूर का परीक्षण अब तक नहीं कराया गया है, लेकिन उनसे इस मामले में तीन बार पूछताछ की जा चुकी है।