Home Madhya Pradesh Anuppur सिंहस्थ कुंभ : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संतों को परोसा भोजन

सिंहस्थ कुंभ : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संतों को परोसा भोजन

0
सिंहस्थ कुंभ : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संतों को परोसा भोजन
simhasth Kumbh 2016 : Chief Minister Shivraj Singh serves meal to the saints at Bhandara
simhasth Kumbh 2016 : Chief Minister Shivraj Singh serves meal to the saints at Bhandara
simhasth Kumbh 2016 : Chief Minister Shivraj Singh serves meal to the saints at Bhandara

उज्‍जैन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को उज्जैन में दातार अखाड़े के पुरातन पड़ाव स्थल पर भण्डारे में संत-महंतों को अपने हाथों से सुस्वादु भोजन परोसा।

उन्होंने वहां संत-महंतों की मांग को लेकर कहा कि महंतों से चर्चा करने के उपरान्त जो निर्णय होगा उसके अनुरूप दातार अखाड़े के पुरातन पड़ाव स्थल पर आचार्य पीठ का निर्माण किया जायेगा। यदि निर्णय लिया जा चुका है तो इसका पालन किया जाएगा।

इस दौरान प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह, अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज, गोल्डन बाबा सहित अनेक संत-महंत उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने पड़ाव स्थल का मुआयना भी किया। यहां स्थापित पुरातन महादेव मंदिर की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक भी किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री चौहान ने दद्दाजी से आशीर्वाद प्राप्त कर सिंहस्थ के विषय में चर्चा की।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने एक दिवसीय प्रवास के दौरान श्री रघुनंदन ठाकुर से आशीर्वाद प्राप्त कर सिंहस्थ की व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

रघुनंदन ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष सिंहस्थ की तमाम व्यवस्थाएँ अव्वल दर्जे की रही हैं। किसी भी संत-महंत को इस तरह से व्यस्थाएँ प्रदान करना सचमुच प्रशंसनीय है।