Home Entertainment Dil Ki Baat होमोसेक्सुअल स्टेटस पर प्रतिक्रिया को लेकर मैकक्लीन को लगा था डर

होमोसेक्सुअल स्टेटस पर प्रतिक्रिया को लेकर मैकक्लीन को लगा था डर

0
होमोसेक्सुअल स्टेटस पर प्रतिक्रिया को लेकर मैकक्लीन को लगा था डर
Sir Ian Maclean was worried about reaction to his homosexual status
Sir Ian Maclean was worried about reaction to his homosexual status
Sir Ian Maclean was worried about reaction to his homosexual status

मुंबई। नामी ब्रिटिश अभिनेता सर इयान मैकक्लीन ने खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी का सबसे कठिन वक्त तब आया जब वह खुद के गे होने के बारे में खुलासा नहीं कर पाए।

‘शेक्सपीयर लाइव्स ऑन फिल्म’ के तहत नाटककार के कार्यों तथा संस्कृति, शिक्षा और समाज पर उनके प्रभाव को लेकर वैश्विक कार्यक्रम के तहत मैकक्लीन भारत आए हैं। संयोग से यह कार्यक्रम नाटककार की 400 वीं जन्मतिथि पर हुई है।

अभिनेता आमिर खान ने 76 वर्षीय अभिनेता के साथ कार्यक्रम के तहत नेशनल सेंटर फॉर परफार्मिंग आर्टस एनसीपीए में एक सत्र किया। ब्रिटिश कौंसिल और ब्रिटिश फिल्म संस्थान के साथ भागीदारी से मामी फिल्म क्लब ने भारत में इसका आयोजन किया।

अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल और तनाव वाले वक्त के बारे में पूछे जाने पर ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग’ के अभिनेता ने कहा कि पेशेवर जिंदगी में उन्हें मुश्किलें नहीं झेलनी पड़ी लेकिन स्वीकार किया कि निजी जिंदगी में इंग्लैंड में होमोसेक्सुअल होना मुश्किलों भरा रहा।

मैकक्लीन ने कहा कि मेरे लिए एक चीज कठिन रही और और इंग्लैंड में गे होना यह मेरी जिंदगी का सबसे कठिन लहा था। यह कानूनी है लेकिन आपको 21 वर्ष का होना था। इसने मुझे रोका, अगर मैं किसी लड़की के साथ प्रेम वाला दृश्य करता तो मैं यह फर्जी नहीं कर सकता था। मैंने रोमांटिक पहलुओं से बचने की कोशिश की। 76 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्हें डर था कि गे के तौर पर सामने आने पर महिला प्रशंसकों से उन्हें हाथ धोना पड़ेगा।