नई दिल्ली। दिल्ली में 27 वर्षीय महिला से बलात्कार के आरोपी ड्राइवर शिवकुमार यादव को गुरुवार शाम तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। आरोपी शिव कुमार की कोई हत्या ना कर दें या वह आत्महत्या ना कर ले इससिए जेल प्रशासन ने उसके लिए अलग से एक सेल खाली कराया है। जहां उसे अकेले रखा गया है।
सूचना के मुताबिक जब उसे जेल में लाया गया तब वह बहुत डरा और सहमा हुआ था। डर की वजह से उसने जेल अधिकारियों से कहा कि साहब जी ये लोग मुझे जान से मार देंगे। आप जो कहोगे मैं करूंगा बस मेरी जान की हिफाजत करना।
बताया गया है कि शिव कुमार यादव को पहले मुलाहजा वॉर्ड में दो अन्य कैदियों के साथ रखने की योजना थी, लेकिन अंतिम समय में इस योजना को बदलकर उसके लिए एक सेल खाली कराया गया। उसमें इसे अकेले रखा गया।
15 फुट लंबे और 12 फुट चैड़े इस सेल के अंदर और बाहर की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई लेयर के इंतजाम किए गए हैं। इसमें सेल के बाहर ही नहीं बल्कि अंदर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसके अलावा दो सिक्यॉरिटी गार्ड की ड्यूटी लगाई गई है, जो 24 घंटे इस पर नजर रखेंगे। इसे अन्य कैदियों से बिल्कुल अलग रखा गया है।
जेल सूत्रों ने बताया कि सेल में रखे जाने वाले अधिकतर कैदियों को दिन के वक्त बाहर निकाला जाता है। लेकिन शिव को दिन के वक्त बाहर नहीं निकाला जाएगा। जेल अधिकारियों को डर है कि सेल से बाहर निकालते ही कहीं इसकी कोई पिटाई न कर दे। इसके सेल तक तक अन्य कैदियों को जाने की इजाजत नहीं होगी।