Home Northeast India Assam क्रैश SU-30 विमान के Pilot का खून से सना जूता, अन्य सामान बरामद

क्रैश SU-30 विमान के Pilot का खून से सना जूता, अन्य सामान बरामद

0
क्रैश SU-30 विमान के Pilot का खून से सना जूता, अन्य सामान बरामद
Sukhoi 30 crash : pilot's blood stained shoe, other belongings found
Sukhoi 30 crash : pilot's blood stained shoe, other belongings found
Sukhoi 30 crash : pilot’s blood stained shoe, other belongings found

गुवाहाटी। खोज एवं बचाव दलों को भारतीय वायुसेना के असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए सुखोई-30 लड़ाकू विमान के दोनों पायलटों में से एक का खून से सना जूता, आधा जला हुआ पैन कार्ड और वालेट मिला है।

खोज एवं बचाव दल में भारतीय सेना, वायुसेना और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी शामिल हैं। जांच दल को घटनास्थल से 28 मई को विमान का ब्लैकबॉक्स भी मिला था।

भारती सेना के सूत्रों के मुताबिक खराब मौसम के बावजूद तलाशी अभियान जारी है। हालांकि, अभी तक दोनों पायलटों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

हवाई रेकी के जरिए तेजपुर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर 26 मई को विमान का मलबा बरामद हुआ था।

एसयू-30 ने नियमित प्रशिक्षण के लिए 23 मई को सुबह 10.30 बजे तेजपुर सैन्यअड्डे से उड़ान भरी थी लेकिन चीन सटे अरुणाचल प्रदेश के डोलसांग के पास से सुबह लगभग 11.10 बजे विमान का रडार से संपर्क टूट गया। तेजपुर देश के तीन आईएएफ सैन्यअड्डों में से एक है, जहां से सुखोई विमान उड़ान भरते हैं।