Home India City News नोटों की बारिश कराने का दावा करने वाले तांत्रिक की कुंडली निकालने में लगी पुलिस

नोटों की बारिश कराने का दावा करने वाले तांत्रिक की कुंडली निकालने में लगी पुलिस

0
नोटों की बारिश कराने का दावा करने वाले तांत्रिक की कुंडली निकालने में लगी पुलिस
tantrik who promised money rain arrested in ujjain
tantrik who promised money rain arrested in ujjain
tantrik who promised money rain arrested in ujjain

उज्जैन। नोटों की बारिश कराने का दावा करने वाले तांत्रिक की कुंडली निकालने में पुलिस जुट गई है।

बुधवार को आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। आरोपी ने कितने लोगों को इस प्रकार ठगा है उन लोगों की भी तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि हनुमान नाका निवासी एक प्रोफेसर और उसकी पत्नी को धोखा देकर रतलाम निवासी रामगोपाल ने 10 लाख रुपए की ठगी की थी।

मामले की शिकायत नीलगंगा थाने में होने के बाद आरोपी ने 7 लाख रुपए लौटा दिए जबकि 3 लाख रुपए लौटाने में आनाकानी करने लगा।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है। बुधवार को रामगोपाल को न्यायालय में पेश किया गया।

नीलगंगा पुलिस ने बताया कि अपने आपको तांत्रिक बताने वाला रामगोपाल मूल रूप से रतलाम का रहने वाला है। उसने अब तक जिन लोगों को रुपए दोगुने करने और नोटों की बारिश करने का लालच देकर ठगा है उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि अभी तक एक भी फरियादी सामने नहीं आया है।

कई फर्जी तांत्रिक घुम रहे शहर में

नीलगंगा पुलिस ने बताया कि रामगोपाल जैसे कई फर्जी तांत्रिक शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में घुम रहे हैं। वे रुपए दोगुने करने, जमीन में दबा खजाना निकालने और नोटों की बारिश कराने जैसे प्रलोभन लोगों को देकर उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं। हालांकि इस प्रकार की शिकायत पुलिस तक कम ही पहुंचती है।