Home Rajasthan Bharatpur पार्षदों के अपहरण की अफवाह के बाद कुम्हेर में उपद्रव

पार्षदों के अपहरण की अफवाह के बाद कुम्हेर में उपद्रव

0
पार्षदों के अपहरण की अफवाह के बाद कुम्हेर में उपद्रव
tension erupts during municipal chairman election in Kumher
tension erupts during municipal chairman election in Kumher
tension erupts during municipal chairman election in Kumher

भरतपुर। भरतपुर जिले के कुम्हेर कस्बे में मंगलवार सुबह नगरपालिका चैयरमैन के निर्वाचन के दौरान बवाल मच गया। विवाद जीते हुए पार्षदों को अगवा करने की खबर से उपजा।

इस दौरान कुछ महिलाएं सड़क पर आकर प्रदर्शन करने लगी और सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने महिलाओं को रोकने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी लाठियां बरसाई।

मंगलवार सुबह कुम्हेर कस्बे में चैयरमैन के चुनाव के लिए दोनों ही प्रमुख पार्टियों के निर्वाचित पार्षदों को आवेदन करना था लेकिन उससे पहले ही एक पक्ष के लोगों ने कुछ प्रत्याक्षियों के अपहरण करने की अफवाह फैला दी जिससे कस्बे में माहौल गर्मा गया।

इस दौरान रास्ता रोक रही महिलाओं को पुलिस ने हटाने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने पुलिस पर पथर बरसाने शुरु कर दिए। कांग्रेस और भाजपा के समर्थक आमने सामने हो गए। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी।

बढ़ते तनाव के देखते हुए कुम्हेर कस्बे में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरा कस्बा पुलिस छावनी बना हुआ है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात है।

पुलिसकर्मी हथियार व हैलमेट लेकर लगातार गश्त कर रहे है। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है।