Home Health Beauty And Health Tips सर्दियों में पाए सूजी हुई उंगलियों से छुटकारा

सर्दियों में पाए सूजी हुई उंगलियों से छुटकारा

0
सर्दियों में पाए सूजी हुई उंगलियों से छुटकारा
These measures will give relief in winter Fingers sewlling
These measures will give relief in winter Fingers sewlling
These measures will give relief in winter Fingers sewlling

सर्दियों आते ही कई लोगो के हाथ-पैरों की उंगलियां में सूजन और खुजली आ जाती है और कई बार उँगलियाँ सफ़ेद तक पद जाती है.इस स्थिति में बहुत दर्द होता है और काम करने में भी उन्हें दिक्कत आती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहते हैं तो ये उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं।

सरसों का तेल

चार चम्मच सरसों के तेल में एक चम्मच सेंधा नमक मिलाकर गर्म करें। रात को लगाकर सोएं और सुबह इसे धो लें। सूजन पहले से कम हो जाएगी। सेंधा नमक की जगह काली मिर्च का भी प्रयोग कर सकते हैं।

नींबू का रस

हाथों की अंगुलियां सूजने पर नींबू का रस लगाएं। ये जलन से राहत दिलाता है और सूजन कम करता है।

आलू

आलू काटकर उसमें नमक मिलाएं और प्रभावित हिस्सों पर लगाएं। आपको असर दिखाई देगा, लेकिन भोजन में नमक की मात्रा का कम प्रयोग करें।

हल्दी

हल्दी को ज्यादातर समस्याओं का रामबाण इलाज माना जाता है। जैतून के तेल में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे सूजन पर लगाएं और थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे सूजन कम होती है और दर्द से भी राहत मिलती है।

प्याज

प्याज में एंटीबायोटिक और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। ये अंगुलियों में होने वाली खुजली और सूजन से राहत दिलाता है। इसके रस को अंगुलियों की सूजन पर लगाने से आराम मिलेगा।