Home India City News लश्कर कमांडर बशीर लश्करी के जनाजे में आतंकियों समेत हजारों शामिल

लश्कर कमांडर बशीर लश्करी के जनाजे में आतंकियों समेत हजारों शामिल

0
लश्कर कमांडर बशीर लश्करी के जनाजे में आतंकियों समेत हजारों शामिल
Thousands attends funeral of Lashkar commander Bashir Lashkari
Thousands attends funeral of Lashkar commander Bashir Lashkari
Thousands attends funeral of Lashkar commander Bashir Lashkari

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में रविवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर बशीर लश्करी के जनाजे में हजारों लोग शामिल हुए। शनिवार को मारे गए लश्करी को पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया गया।

इस्लाम और आजादी के समर्थन में नारे लगा रहे लोगों का विशाल समूह बशीर लश्करी के शव को सोफशाली स्थित कब्रिस्तान तक ले गया। जनाजे में कई आतंकी भी शामिल हुए और उन्होंने लश्करी के सम्मान में हवाई फायरिंग भी की।

सुरक्षा बलों ने न तो जनाजे को ले जाने में कोई बाधा पहुंचाई और न ही लोगों को सोफशाली गांव जाने से रोका।पाकिस्तान स्थित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर बशीर पर दस लाख का इनाम घोषित था। उसे सुरक्षा बलों ने शनिवार को अनंतनाग के ब्रेंथी गांव में उसके पाकिस्तानी साथी अबु माज के साथ मार गिराया था।

बशीर का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है। वह कई आतंकी घटनाओं का मास्टरमाइंड था। इनमें बीते महीने अचाबल में छह पुलिसकर्मियों की हत्या का मामला भी शामिल है।

ब्रेंथी गांव में शनिवार को दो आम लोग भी मारे गए थे। पुलिस का कहना है कि यह दोनों सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी की चपेट में आने से मरे। जबकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि इनकी मौत सुरक्षा बलों की फायरिंग में हुई। ब्रेंथी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान भीड़ सुरक्षा कर्मियों से भिड़ गई थी।