Home Rajasthan Ajmer स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकलेगी तिरंगा रैली, उल्टी दौड का आयोजन

स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकलेगी तिरंगा रैली, उल्टी दौड का आयोजन

0

अजमेर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के वीर अमर शहीदों को समर्पित ऐतिहासिक तिरंगा वाहन रैली एवं उल्टी दौड़ का आयोजन मां भारती ग्रुप की ओर से किया जाएगा।

मां भारती ग्रुप के पवन ढिल्लीवाल ने बताया की राष्ट्र के सीमा प्रहरियों एवं अमर शहिदों को समर्पित यह रैली 14 अगस्त को शाम 4 बजे राजकीय महाविद्यालय से आरम्भ होकर केसरगंज, मदारगेट, नलाबाजार, दरगाह बाजार, धानमण्डी, देहली गेट, फव्वारा चैराहा, नसियां, आगरा गेट, गणेश मन्दिर, नया बाजार चैपड़, गोल प्याऊ, चूड़ी बाजार, गांधी भवन, कचहरी रोड़, स्वामी काॅम्पलेक्स, अग्रसेन चैराहा, मेडीकल काॅलेज होते हुए विजय स्मारक बजरंग गढ़ पर विसर्जित होगी।

रैली में लगभग 3000 धावक भाग लेंगे। अंतरराष्ट्रीय उल्टी दौड़ धावक बादलसिंह रैली मार्ग में उल्टी दौड़ लगाएंगे। रैली में शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव, शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शहीद अशफाक उल्लाह खान, शहीद महावीर सिंह, स्वतन्त्रता सैनानी चंदीराम के परिवार के सदस्य भी शिरकत करेंगे।

सुभाष काबरा ने बताया की रैली में भाग लेने वाले लोगों का मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया जाएगा साथ ही विजय स्मारक (बजरंग गढ़ के नीचे) पर सप्तक परिवार के सहयोग से देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमर शहीद के परिवारों का शहर की जनता की ओर से अभिनन्दन भी किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महानगर संघ चालक सुनिल जैन के नेत्तृव में कमेटी का गठन किया गया है जिनमे सुभाष काबरा, अजय वर्मा, एस.पी. मित्तल, उमेश गर्ग, पवन ढिल्लीवाल, चन्द्रशेखर माहेश्वरी, मनीष माहेश्वरी प्रदीप सैन, गौरव यादव समीर खान, नासीर कुरैशी, सलोनी साहू, चेतना पसरीया, आदि प्रमुख है।