Home India City News पटरी टूटी देख मालगाड़ी चालक ने रोकी ट्रेन, बड़ा हादसा टला

पटरी टूटी देख मालगाड़ी चालक ने रोकी ट्रेन, बड़ा हादसा टला

0
पटरी टूटी देख मालगाड़ी चालक ने रोकी ट्रेन, बड़ा हादसा टला
tragedy averted as driver stops the goods train well ahead of tracks broken in kanpur
 tragedy averted as driver stops the goods train well ahead of tracks broken in kanpur
tragedy averted as driver stops the goods train well ahead of tracks broken in kanpur

कानपुर। मालगाड़ी के चालक की सतर्कता के चलते मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

चालक ने पटरी के टूटी होने की सूचना पर तत्काल रेलवे प्रशासन व कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। जिसके चलते अप ट्रैक पर गाडि़यों का संचालन पूरी तरह से ठप रहा। डेढ़ घंटे बाद दोबारा से मरम्मत के बाद गाडि़यों को आवाजाही बहाल हो सकी।


अबियापुर व रूरा के बीच दिल्ली हावड़ा अप ट्रैक पर पटरियों में क्रेक आ गया। पटरियों में दरार आने से वहां से गुजरने के दौरान कोई भी यात्रियों से भरी ट्रेन का हादसा हो सकता था। लेकिन उससे पहले सुबह लगभग 9ः30 बजे खम्भा सख्यां 1060/6/4 से गुजर रही मालगाड़ी के चालक ने पटरी टूटी देख अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी।

पटरी टूटी होने की सूचना चालक ने कानपुर सेन्ट्रल के स्टेशन अधीक्षक आरपीएन त्रिवेदी को दी। सूचना मिलते ही अधिकारियों की टीम व विभागीय टेक्निशयन व इंजीनियरों, कर्मचारियों समेत पहुंच गए और अप ट्रक पर गाडि़यों को पूरी तरह से रोक दिया गया।

अधिकारियों ने पटरियों को कड़ी मशक्कत के बाद ठीक कराया। इसके बाद 11ः00 बजे मालगाड़ी को गुजारा गया। दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर पटरी टूटने से करीब डेढ़ घंटे करीब एक दर्जन ट्रेनंे जहां की तहां खड़ी रही। मरम्मत के बाद दोबारा से इस ट्रैक गाडि़यों की आवाजाही शुरू की जा सकी।