Home UP Allahabad मलेशिया में तिरंगे की उल्टी सेल्फी लेने पर घिरे प्रधानमंत्री मोदी

मलेशिया में तिरंगे की उल्टी सेल्फी लेने पर घिरे प्रधानमंत्री मोदी

0
मलेशिया में तिरंगे की उल्टी सेल्फी लेने पर घिरे प्रधानमंत्री मोदी
tricolor hoisted upside down at PM modi abe photo op with shinzo abe at ASEAN
tricolor hoisted upside down at PM modi abe photo op with shinzo abe at ASEAN
tricolor hoisted upside down at PM modi abe photo op with shinzo abe at ASEAN

इलाहाबाद। सांसद राज्यसभा प्रमोद तिवारी ने मलेशिया में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री की मुलाकात के अवसर पर भारत के तिरंगे झंडे के साथ सेल्फी लेने पर कहा कि यह देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।

तिवारी ने कहा कि इसी तिरंगे को लेकर भारत के जवान देश की सीमाओं पर रक्षा करते हुए अपने प्राण की आहूति दे देता है।


प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश का हर नागरिक राष्ट्रगान के समय सावधान की मुद्रा में खड़ा रह तिरंगे को सम्मान देता है। और मोदी अपने भारत के उल्टे झंडे को देखते रहे किन्तु उसे नजरअंदाज करते रहे।

तिवारी का कहना था कि उनका ध्यान केवल इस तरफ रहता है कि उनका शूट  कैसा है। उन्हें देश या देश के राष्ट्रीय ध्वज की चिंता नहीं रहती है।


तिवारी ने कहा कि छोटी छोटी बातों पर ट्वीट करने वाले मोदी ने इस मौके पर खेद तक नहीं व्यक्त किया ऐसा आज तक देश के किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया है।

केन्द्र सरकार के 18 माह के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी का यह 30वां विदेश दौरा है और इस सप्ताह की दूसरी विदेश यात्रा है।