Home World Europe/America ट्रंप के पद संभालने के बाद यमन में छापा मारने के दौरान अमेरिकी कमांडो की मौत

ट्रंप के पद संभालने के बाद यमन में छापा मारने के दौरान अमेरिकी कमांडो की मौत

0
ट्रंप के पद संभालने के बाद यमन में छापा मारने के दौरान अमेरिकी कमांडो की मौत
US commandos killed during raids in Yemen
US commandos killed during raids in Yemen
US commandos killed during raids in Yemen

सना/वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने के बाद पहले सैन्य अभियान के तहत दक्षिणी यमन में आतंकवादी संगठन अलकायदा के ठिकाने पर छापा मारने के दौरान एक अमेरिकी कमांडो की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

 

महिला और बच्चे भी मरे
अमेरिकी सेना ने बताया कि उन्होंने अलकायदा के शक्तिशाली शाखा पर छापा मारने के दौरान 14 आतंकवादियों को मार गिराया। ये आतंकवादी लगातार अमेरिका के ड्रोन हमले को निशाना बना रहे थे। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद चिकत्साकर्मियों ने बताया कि इस हमले में दस महिला और बच्चे समेत 30 लोग मारे गये हैं।

पेंटागन ने बताया कि, जब एक घायल कमांडों को घटनास्थल से बाहर निकालने के लिये अमेरिकी सैन्य विमान को भेजा गया तो दो अन्य जवान भी आग की चपेट में आकर घायल हो गये।

वहीं ट्रंप ने कमांडो की मौत की खबर सुनते ही अमेरिका आज सुबह कहा कि हमारा एक बहादुर जवान कट्टरपंथी आतंकवादी समूह के खिलाफ लड़ाई लड़ता हुआ मारा गया। ट्रंप ने इस अभियान को सफल बताते हुए बताया कि इस हमले के दौरान जो खुफिया जानकारी हमें प्राप्त हुयी है वह अमेरिका के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहायक होगी।

वहीं अलकायदा की ओर से जारी बयान में बताया गया कि बल-बायदा प्रांत के यकला जिले में गोलीबारी की घटना में हमारे एक वरिष्ठ नेता अब्दुलरऊफ अल-ढाहाब समेत अन्य की मौत हो गई।