Home Breaking कानपुर : 2 मंजिला घर में विस्फोट, 4 मकान और ढहे, 2 शव निकाले

कानपुर : 2 मंजिला घर में विस्फोट, 4 मकान और ढहे, 2 शव निकाले

0
कानपुर : 2 मंजिला घर में विस्फोट, 4 मकान और ढहे, 2 शव निकाले
uttar pradesh : explosions in kanpur four houses collapsed many killed
uttar pradesh : explosions in kanpur four houses collapsed many killed
uttar pradesh : explosions in kanpur four houses collapsed many killed

कानपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल इलाके के एक घर में बुधवार दोपहर दो मंजिला घर में तेज विस्फोट होने से मकान ढह गया। वहीं अगल-बगल के घर क्षतिग्रस्त हो गए। जिनके मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक मलबे से दो लोगों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं। राहत कार्य जारी है।

जानकारी के मुताबिक महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल इलाके में रहने वाले रघुनाथ सिंह उर्फ बाबू सिंह के दो मंजिला मकान में तेज विस्फोट हुआ। इसकी चपेट में आसपास के चार मकान आए गए और क्षतिग्रस्त हो गए। मलबे के नीचे चारों परिवारों के कई सदस्य दब गए।

चीख पुकार सुनकर आए लोगों ने किसी तरह दो शवों का मलबे से बाहर निकाला। जिनकी पहचान मकान मालिक बाबू सिंह के बेटे नीरज व एक अन्य के रूप में हुई। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला और एक बच्ची को मलबे से घायल अवस्था में निकाला और अस्पताल भेजा है।

वहीं मौके पर पुलिस के साथ आईटीबीपी के जवान भी राहत कार्य में जुटे हैं। डीएम और डीआईजी भी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मलबे में अभी कितने लोग दबे हैं इसके बारे में कोई कुछ साफ नहीं बता पा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने कई लोगों के मरने की आशंका जताई है। शक है कि यह विस्फोट पटाखे की बारूद फटने से हुआ है।

वहीं मकान मालिक बाबू सिंह का कहना है कि उन्होंने मकान किसी को किराए पर दे रखा था। जो शायद अवैध पटाखे का कारोबार करता है। बताते हैं कि एटीएस और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची है।

डीआईजी सोनिया सिंह ने कहा कि फिलहाल तो उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता वहां फंसे लोगों को जल्द से जल्द निकाल कर अस्पताल पहुंचवाना है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच भी की जा रही है और इसके बारे में जल्द बताया जाएगा।