Home India City News गरबा में जाने वाले मुस्लिमों के खिलाफ जारी हो फतवा : विहिप

गरबा में जाने वाले मुस्लिमों के खिलाफ जारी हो फतवा : विहिप

0
गरबा में जाने वाले मुस्लिमों के खिलाफ जारी हो फतवा : विहिप
VHP rules for navratri celebrations
VHP rules for navratri celebrations
VHP rules for navratri celebrations

नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद ने मांग की है कि छोटे-छोटे मसलों पर फतवा जारी करने वाले मौलवियों को, उन मुसलमानों के खिलाफ भी फतवा जारी करना चाहिए जो गरबा पूजा में शामिल होते हैं।

विहिप के संयुक्त सचिव सुरेन्द्र जैन ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि राम लीला और गरबे के दौरान पूजा की जाती है। ऐसे में वह समस्त मौलवियों से पूछना चाहता हैं कि छोटी-छोटी बात पर फतवा जारी कर देने वाले मौलवी क्या उन मुस्लिमों के खिलाफ भी फतवा जारी करेगें, जो हिन्दू त्योैहार में बिना बुलाये पहुंच जाते है ? उन्होंने मांग की है कि उन मुसलमानों के खिलाफ भी फतवे जारी होने चाहिये जो रामलीला और गरबा में जाते हैं।

उन्होंने कहा कि मुसलमान अगर नृत्य की आड़ में लड़कियों को छेड़ेने जाते हैं तो हिन्दूओं को अपनी बेटियों और बहुओं की सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है। गरबा पूजा में मुस्लिमों के शामिल होने पर लगाया गया प्रतिबन्ध स्वागत योग्य है और इस प्रतिबन्ध का मजाक उड़ाने का अधिकार उन्हें बिलकुल नहीं है, जो गरबा पूजा का महत्व नहीं जानते।