Home Breaking विराट कोहली को पीछे छोड़ आईपीएल में नंबर वन बने सुरेश रैना

विराट कोहली को पीछे छोड़ आईपीएल में नंबर वन बने सुरेश रैना

0
विराट कोहली को पीछे छोड़ आईपीएल में नंबर वन बने सुरेश रैना
Virat Kohli no longer leading run scorer in IPL, Suresh Raina takes the lead
Virat Kohli no longer leading run scorer in IPL, Suresh Raina takes the lead
Virat Kohli no longer leading run scorer in IPL, Suresh Raina takes the lead

राजकोट। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अनुबंधित खिलाडियों की सूची से बाहर किए गए बायें हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़कर आईपीएल के नंबर एक बल्लेबाज बन गये हैं।

ट्वंटी 20 के महारथी समझे जाने वाले रैना आईपीएल में गुजरात लायंस टीम के कपतान हैं और शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी पारी का 13वां रन बनाते ही उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट को पीछे छोड़ दिया।

30 साल के रैना ने आईपीएल 10 शुरू होने से पहले तक इस टूर्नामेंट में 147 मैचों में 33.59 के औसत और 138.53 के स्ट्राइक रेट से 4098 रन बनाये थे। विराट ने आईपीएल में 139 मैचों में 4110 रन बनाये हैं।

रैना ने अपनी पारी का 13 वां रन बनाने के साथ ही विराट को पीछे छोड़ दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कंधे की चोट के कारण आईपीएल 10 के शुरुआती मैचों से बाहर हैं।