Home Business Auto Mobile Volkswagen ने बाजार में नई पैसेट कार उतारी, कीमत 29.99 लाख

Volkswagen ने बाजार में नई पैसेट कार उतारी, कीमत 29.99 लाख

0
Volkswagen ने बाजार में नई पैसेट कार उतारी, कीमत 29.99 लाख
Volkswagen launches new passat with prices starting Rs 29.99 lakh
Volkswagen launches new passat with prices starting Rs 29.99 lakh
Volkswagen launches new passat with prices starting Rs 29.99 lakh

नई दिल्ली। वाहन निर्माता फॉक्सवैगन ने मंगलवार को नई पैसेट कार भारतीय बाजार में उतारी। इसमें 2.0 लीटर का टीडीआई डीजल इंजन लगा है, जो 177 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है।

फॉक्सवैगन पैसेट का इंजन 6-स्पीड डीएसजी ड्यूल-क्लच, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 2 लीटर टीडीआई चार सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह 174 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है तथा 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन युक्त है।

नई पैसेट का फिलहाल डीजल वर्जन लांच किया है, जबकि इसका पेट्रोल वर्जन अगले साल बाजार में उतारा जाएगा। भारतीय बाजार में उतारी गई नई पैसेट अपनी जेनरेशन की आठवीं कार है।

फॉक्सवैगन ने नई पैसेट की कीमत 29.99 लाख रुपए रखी है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है। यह कार दो वैरिएंट में मिलेगी।

पुराने वर्जन के मुकाबले नई कार में लंबा व्हीलबेस और छोटी बॉडी दी गई है। इसमें 79 एमएम ज्यादा व्हीलबेस और 2 एमएम कम ऊंचाई दी गई है। बूट स्पेस को 26 लीटर बढ़ाकर 586 लीटर कर दिया गया है।

https://www.sabguru.com/latest-vehicle/

https://www.sabguru.com/tata-tigor-variants-ndash-what-makes-each-of-them-unique/

https://www.sabguru.com/mahindra-xuv500-w9-launched-in-india-priced-at-rs-15-45-lakh/