Home India City News दाल मिल में काम रहे मजदूर की खौलते तेल में गिरने से मौत

दाल मिल में काम रहे मजदूर की खौलते तेल में गिरने से मौत

0
दाल मिल में काम रहे मजदूर की खौलते तेल में गिरने से मौत
dal mill worker fell into a bucket of boiling oil, dies in kanpur
dal mill worker fell into a bucket of boiling oil, dies in kanpur
dal mill worker fell into a bucket of boiling oil, dies in kanpur

कानपुर। सुरक्षा के मानक को न पूरा करते हुए धड़ल्ले से फैक्ट्री में मजदूरों से काम लिया जा रहा हैं। जिससे आए दिन घटनाएं देखने को मिल रही है।

ताजा मामला उस समय देखने को मिला, जब दाल मिल में काम कर रहे मजदूर की खौलते तेल में गिरने से मौत हो गई। कर्मचारियों ने मृतक के परिवार के साथ मुवाआजे को लेकर जमकर हंगामा किया।

बर्रा गुजैनी निवासी रुपेन्द्र पनकी चौराहा स्थित नंबर 3 के दाल मिल में मजदूरी करके अपना व परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार ने बताया कि रोजाना की तरह रुपेन्द्र ड्यूटी के लिए दाल मिल गया।

कुछ देर बाद कर्मचारियों ने फोन करके बताया कि रुपेन्द्र काम करने के दौरान खौलते तेल में गिरने से गंभीर झुलस गया, उसे इलाज के लिए हैलट अस्पताल ले जाया जा रहा है।

जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे तो स्ट्रेचर पर बेटे का शव देखकर रोना-पीटना मच गया। इधर परिजन के साथ आए लोगों ने मुवाआजे को लेकर हंगामा शुरु कर दिया।

बवाल की जानकारी होने पर पहुंचे एसओ आशीष कुमार मिश्रा ने दाल मिल मालिक पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाकर आक्रोशितों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि परिजनों ने मिल मालिक के खिलाफ कोई भी तहरीर नहीं दी है।

फिलहाल शव को सीलकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। वहीं मुआवजे को लेकर मिल मालिक ने पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिलाया है।