Home UP Allahabad पुलिस ने योगी आदित्यनाथ को इलाहाबाद जाने से रोका

पुलिस ने योगी आदित्यनाथ को इलाहाबाद जाने से रोका

0
पुलिस ने योगी आदित्यनाथ को इलाहाबाद जाने से रोका
yogi Adityanath barred from entering Allahabad by local administration
 yogi Adityanath barred from entering Allahabad by local administration
yogi Adityanath barred from entering Allahabad by local administration

वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में दमदार जीत हासिल की है।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने छात्रसंघ के उद्घाटन का कार्यक्रम रखा था। इसमें शिरकत करने जा रहे गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। योगी ने मोबाइल से ही छात्रों को संबोधित किया और विन्ध्याचल के लिए रवाना हो गए।

वाराणसी के मच्छोदरी पार्क के निकट स्थित स्वामी नारायण मंदिर से शुक्रवार की सुबह योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद जाने के लिए निकले थे। लेकिन अभी रास्ते में ही थे पुलिस ने उन्हें रोक लिया। छात्र संघ की अध्यक्ष ऋचा सिंह के विरोध के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया।

बताते चले कि ऋचा सिंह ने योगी के इलाहाबाद में आने से साम्प्रदायिक महौल बिगड़ने और छात्र संघ परंपरा के प्रतिकूल बताया था। इसके बाद पुलिस ने इलाहाबाद में धारा 144 लागाते हुए योगी के आने से रोकने का निर्णय ले लिया था।

वाराणसी ग्रामीण जिला की सीमा पर रोके गए काफिले के दौरान पुलिस ने योगी से बातचीत की और उन्हें इलाहाबाद प्रशासन के निर्णय को बताते हुए कानून बनाए रखने में सहयोग मांगा। इसके बाद योगी ने यहीं से छात्र संघ के उद्घाटन कार्यक्रम को मोबाइल से संबोधित किया और मिर्जापुर के विन्ध्याचल को रवा हो गए।