Home India City News नौकरी का झांसा देकर युवती की अस्मत लूटी

नौकरी का झांसा देकर युवती की अस्मत लूटी

0
नौकरी का झांसा देकर युवती की अस्मत लूटी
young woman lured with job offer, raped
young woman lured with job offer, raped
young woman lured with job offer, raped

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के शहर कोतवाली क्षेत्र में नौकरी दिलाने का झांसा देेकर एक युवती के साथ बलात्कर किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस के अनुसार छिकहरा निवासी एक स्नातक की छात्रा ने गांव के ही देशराज के खिलाफ दी तहरीर में कहा कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसकी फोटो तथा शैक्षिक प्रमाण पत्र लेकर फजी दस्तावेज तैयार किए।

नौकरी दिलाने के नाम पर बलात्कार किया तथा रिश्वत दिए जाने की बात कह कर जेवरात भी ले लिए।

युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी देशराज और उसकी पत्नी सियारानी पुत्र लखन, मंगल, सरमन और बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इस मामले के आरोपी फरार बताए जाते हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सम्भावित ठिकानों पर छापामारी भी की है।