ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्वर्ण मंदिर में वायु रक्षा प्रणाली तैनात नहीं की गई : सेना

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में वायु रक्षा प्रणाली तैनात किए जाने को लेकर आ रही परस्पर विरोधाभासी खबरों के बीच सेना ने स्पष्ट किया है कि इस पवित्र धार्मिक स्थल पर किसी भी तरह की वायु रक्षा प्रणाली तैनात नहीं की गई थी।

भारतीय सेना ने मंगलवार को कहा कि मीडिया की रिपोर्ट में स्वर्ण मंदिर में वायु रक्षा प्रणाली तैनात किए जाने की बात सामने आई हैं। सेना ने स्पष्ट किया कि श्री दरबार साहिब अमृतसर ( स्वर्ण मंदिर) में किसी भी तरह की वायु रक्षा प्रणाली या अन्य रक्षा प्रणाली तैनात नहीं की गई थी।

उल्लेखनीय है कि सेना के एक अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के खतरे को देखते हुए स्वर्ण मंदिर में वायु रक्षा प्रणाली तैनात की गई थी। इसके बाद शिरोमणि गुरूद्धारा प्रबंधक समिति के प्रमुख ग्रंथी ने इन रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा था कि मंदिर में वायु रक्षा प्रणाली तैनात नहीं की गई थी।