उत्तर पश्चिम रेलवे : नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

अजमेर। पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद मण्डल के पालनपुर-अहमदाबाद रेलखण्ड के मध्य स्थित महेसाना यार्ड तकनीकी कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी :-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.गाडी संख्या 09437, महेसाना-आबूरोड रेलसेवा दिनांक 21.02.23 से 03.03.23 तक रद्द रहेगी।
2.गाडी संख्या 09438, आबूरोड-महेसाना रेलसेवा दिनांक 22.02.23 से 04.03.23 तक रद्द रहेगी।
3.गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 21.02.23 से 03.03.23 तक रद्द रहेगी।
4.गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 22.02.23 से 04.03.23 तक रद्द रहेगी।
5.गाडी संख्या 14819, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 09.02.23 से 03.03.23 तक रद्द रहेगी।
6.गाडी संख्या 14820, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 09.02.23 से 03.03.23 तक रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

1.गाडी संख्या 14311, बरेली-भुज रेलसेवा जो दिनांक 09.02.23, 11.02.23, 14.02.23, 16.02.23, 18.02.23, 21.02.23, 23.02.23, 25.02.23, 28.02.23 व 02.03.23 को बरेली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-राधनपुर-सामाख्याली संचालित होगी।

2.गाडी संख्या 14312, भुज-बरेली रेलसेवा जो दिनांक 10.02.23, 14.02.23, 15.02.23, 17.02.23, 21.02.23, 22.02.23, 24.02.23, 28.02.23 व 01.03.23 को भुज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली-राधनपुर-पालनपुर संचालित होगी।

3.गाडी संख्या 12489, बीकानेर-दादर रेलसेवा जो दिनांक 14.02.23, 21.02.23, 25.02.23 व 28.02.23 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया लूनी-मारवाड जं.-आबूरोड-पालनपुर-महेसाना होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग पर यह रेलसेवा मारवाड जं, रानी, फालना, जवाई बांध एवं आबूरोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

4.गाडी संख्या 12490, दादर-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 22.02.23, 26.02.23 व 01.03.23 को दादर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पालनपुर-आबूरोड-मारवाड जं.-लूनी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग पर यह रेलसेवा आबूरोड, जवाईबांध, फालना, रानी एवं मारवाड़ जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

5.गाडी संख्या 20483, भगत की कोठी-दादर रेलसेवा जो दिनांक 13.02.23, 23.02.23, 27.02.23 व 02.03.23 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया लूनी-मारवाड़ जं.-आबूरोड-पालनपुर-महेसाना होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग पर यह रेलसेवा मार्ग में मारवाड जं., रानी, फालना, जवाई बांध एव आबूरोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

6.गाडी संख्या 20484, दादर-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 14.02.23, 21.02.23, 24.02.23 व 28.02.23 को दादर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पालनपुर-आबूरोड-मारवाड जं.-लूनी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग पर यह रेलसेवा आबूरोड, जवाईबांध, फालना, रानी एवं मारवाड़ जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

7.गाडी संख्या 14805, यशवन्तपुर-बाडमेर रेलसेवा जो दिनांक 13.02.23, 20.02.23, व 27.02.23 को यषवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पालनपुर-आबूरोड-मारवाड जं.-लूनी-समदडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग पर यह रेलसेवा मार्ग में आबूरोड, जवाईबांध, फालना, रानी एवं मारवाड़ जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

8.गाडी संख्या 14806, बाडमेर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो दिनांक 23.02.23 व 02.03.23 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया समदडी-लूनी-मारवाड़ जं.-आबूरोड-पालनपुर-महेसाना होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग पर यह रेलसेवा मारवाड जं., रानी, फालना, जवाई बांध एवं आबूरोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

9.गाडी संख्या 14807, भगत की कोठी-दादर रेलसेवा जो दिनांक 14.02.23, 21.02.23, 24.02.23, 26.02.23, 28.02.23 व 03.03.23 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया लूनी-मारवाड़ जं.-आबूरोड-पालनपुर-महेसाना होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग पर यह रेलसेवा मार्ग में मारवाड जं.,रानी, फालना, जवाई बांध एवं आबूरोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

10.गाडी संख्या 14808, दादर-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 13.02.23, 20.02.23, 22.02.23, 25.02.23, 27.02.23 व 01.03.23 को दादर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पालनपुर-आबूरोड-मारवाड जं.-लूनी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग पर यह रेलसेवा मार्ग में आबूरोड, जवाईबांध, फालना, रानी एवं मारवाड़ जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

11.गाडी संख्या 14803, जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 13.02.23, 14.02.23 एवं 21.0.23 से 02.03.23 तक जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-लूनी-मारवाड़ जं.-आबूरोड-पालनपुर-महेसाना होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग पर यह रेलसेवा मार्ग में मारवाड जं., रानी, फालना, जवाई बांध एवं आबूरोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

12.गाडी संख्या 14804, साबरमती-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 13.02.23, 14.02.23 एवं 21.02.23 से 02.03.23 तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पालनपुर-आबूरोड-मारवाड जं.-लूनी-जोधपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग पर यह रेलसेवा मार्ग में आबूरोड, जवाईबांध, फालना, रानी, मारवाड़ जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।