ओवरऑल रनर-अप शील्ड विजेता
अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से राजधानी जयपुर के जगतपुरा स्थित रेलवे अधिकारी क्लब उत्सव भवन में 70वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने इस अवसर उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों/यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्ड प्रदान की।
इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले 55 अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मण्डलों को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कुल 21 उत्कृष्टता शील्ड प्रदान की गई, जिसमें अजमेर मंडल को 5, जोधपुर मण्डल को 6, बीकानेर मंडल को 3 व जयपुर मंडल को 4 शील्ड प्रदान की गई। इसमें 1 शील्ड संयुक्त रूप से अजमेर केरिज वर्कशॉप व बीकानेर वर्कशॉप तथा 1 शील्ड जोधपुर वर्कशॉप को प्रदान की गई। इसके अलावा निर्माण संगठन-बीकानेर को एक शील्ड प्रदान की गई|
अजमेर मण्डल एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए 5 शील्ड का विजेता बना। इस शानदार प्रदर्शन के फलस्वरुप अजमेर ने ओवरऑल रनर-अप शील्ड भी जीती है। अजमेर मंडल ने वाणिज्य विभाग की रेल मदद शील्ड व टिकट चेकिंग शील्ड, कार्मिक शील्ड राजभाषा शील्ड, सेफ्टी शील्ड जीती, जबकि बीकानेर वर्कशॉप के साथ अजमेर कैरिज वर्कशॉप ने बेस्ट वर्कशॉप शील्ड संयुक्त रूप से जीती।
वाणिज्य विभाग की 3 शील्ड में से 2 शील्ड अजमेर मंडल ने जीती जिसे मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मिहिर देव ने महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे से ग्रहण की। यात्री शिकायत निवारण में शानदार प्रदर्शन करते हुए रेल मदद शील्ड और टिकट चेकिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टिकट चेकिंग शील्ड अजमेर मंडल ने प्राप्त की।
समारोह में रेलवे बोर्ड स्तर पर अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित अधिकारियों व कर्मचारियों को भी महाप्रबंधक ने सम्मानित किया। अजमेर मंडल के 10 और वर्कशॉप के एक कार्मिक ने 70वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार में पुरस्कार प्राप्त किया।
पुरस्कार प्राप्त करने वालों में डॉ राजकुमार मीणा वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी, अमर कुमार झा मंडल परिचालन प्रबंधक, अखिल तनेजा मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, दीपक विजय कारखाना प्रबंधक, सुरेंद्र सिंह चौधरी कोचिंग डिपो अधिकारी, जगदीश प्रसाद यादव परिवहन निरीक्षक, आलोक शर्मा कर्मचारी व कल्याण निरीक्षक, रामचंद्र सिंह ट्रैक मेंटेनर, रमेश चंद्र मीणा वरिष्ठ तकनीशियन, वहीद बानो वरिष्ठ ट्रेन प्रबंधक तथा वीर सिंह कांस्टेबल तथा शामिल थे।
मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने मण्डल के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार व शील्ड जीतने पर बधाई दी और इस उपलब्धि को मण्डल के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की कार्य कुशलता व परिश्रम का परिणाम बताया।



