जयपुर/पाली। राजस्थान में पाली मारवाड़ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 96 करोड रुपए के लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास कार्य कर उसमें स्थानीय कला, हेरिटेज और आधुनिकता का समावेश किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार जोधपुर और जैसलमेर स्टेशनों के बाद पाली मारवाड़ जोधपुर मंडल का ऐसा तीसरा बड़ा स्टेशन होगा जिसका नए सिरे से पुनर्विकास कराया जा रहा है। पुनर्विकसित स्टेशन में नए स्टेशन भवन और एग्जीक्यूटिव लाउंज,लिफ्ट, एस्केलेटर जैसी आधुनिक सुविधाओं सहित सर्कुलेटिंग एरिया का विकास तथा पार्किंग सुविधा का विस्तार भी होगा।
पाली मारवाड़ स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के लिए शीघ्र टेंडर कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। पुनर्विकास कार्यों के तहत रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग में वेटिंग हॉल, एटीएम मशीन, शॉपिंग कॉमप्लेक्स, एग्जीक्यूटिव लॉन्ज, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, 12 फीट चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज जैसी सुविधाओं का प्रावधान रखा जाएगा। सर्कुलेटिंग एरिया के सिरे का विकास होगा जिसमें चार पहिया में दो पहिया वाहनों की अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था होगी।
चार लिफ्ट व चार एस्केलेटर की स्थापना से यात्रियों, विशेषकर दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में सुविधा होगी। स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग द्वार बनेंगे। स्टेशन के प्लेटफार्म की सतह और लंबाई बढ़ेगी तथा यात्री सुविधा के लिए कवरिंग शेड की भी लंबाई बढ़ाई जाएगी।