जयपुर के सिविल लाइंस से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा के रोड़ शो में उमड़ा जन सैलाब

जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गोपाल शर्मा ने गुरुवार को रोड शो किया, जिसमें असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शामिल हुए।

शर्मा ने गुरुवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोड शो किया और इसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में इस रोड शो के जरिए लोगों तक अपनी पहुंच बनाई। प्रचार का शोर थमने से पहले उन्होंने पूरा प्रयास किया कि वह जन जन तक पहुंचे और उनसे मिलकर वोट मांगे। रोड शो की शुरुआत गुर्जर की थड़ी से हुई जिसमें श्री बिस्वा के अलावा सांसद घनश्याम तिवाडी, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व महापौर निर्मला नाहटा और भाजपा के महामंत्री रंजीत सिंह सोडाला भी मौजूद रहे।

शर्मा ने विजय रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए लोगों से उनके वोट मांगे और यह विश्वास दिलाया कि वह चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में कोई कमी नहीं रखेंगे। रोड़ शो के दौरान जबरदस्त जन सैलाब उमड़ा, और जिसमें जमकर मोदी और भारत माता के जयकारे लगे।

रोड शो के पूरे मार्ग में लोगों का उत्साह देखने को मिला। जिसमें बड़े बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और बच्चों और युवाओं ने जय श्री राम का उद्घोष किया। महिलाएं भी छत की मुंडेरों से रोड शो के मार्ग पर फूल बरसा रही थी और जगह जगह रोड शो को रोककर शर्मा को फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन और सम्मान किया जा रहा था।

रोड शो गुर्जर की थड़ी से शुरू होकर कटेवा नगर, श्याम नगर, जनपथ, रामनगर, सोडाला, सुशीलपुरा, हसनपुरा रेलवे स्टेशन, बनीपार्क होता हुआ सुभाष नगर और अंत में शास्त्री नगर कांवटीया सर्किल पर पहुंचा। रोड शो के समापन पर शर्मा ने वाहन पर खड़े खड़े ही सभी कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित किया और 25 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा भाजपा को मत एवं समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार बहुमत से विधानसभा पहुंचे इस बात का लोगों को ध्यान रखना है। तभी प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन से लोगों को मुक्ति मिल पाएगी।

उन्होंने कहा कि देशभक्त जनता तय कर चुकी है जनता को राहुल गांधी जैसा नेतृत्व चाहिए या नरेन्द्र मोदी जैसे मजबूत नेता। देश की सीमाओं के साथ आंतरिक सुरक्षा कितनी अहम है, कांग्रेस के लोग भी यह समझ चुके हैं, इसलिए काफी कांग्रेसियों ने उन्हें व्यक्तिगत कहा है कि हमारे लिए देश प्राथमिकता में है, हम आपको वोट देंगे।

झोटवाड़ा में योगी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में जयपुर के झोटवाड़ा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के समर्थन में गुरुवार को रोड शो किया, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

इस दौरान योगी ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि यहां से भाजपा प्रत्याशी राठौड़ देश की सेना में रहे हैं। इन्होंने देश की सेवा करने के साथ खेलों में भी देश का गौरव बढ़ाया है। यह आप लोगों का गौरव भी इसी तरह बढ़ाएंगे। इन्हें इस बार भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजिए। आपका इनको दिया एक एक वोट भाजपा को मजबूत करेगा और राजस्थान में सुशासन की सरकार लाएगा।

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश को कुशासन देने वाली कांग्रेस के शासन में आज अपराधी मौज में है, जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि भाजपा को दिए वोट के कारण ही अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बना है और कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटी है। इसलिए वोट कमल के निशान पर ही देना है और परिजनों तथा मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करना है। भाजपा को दिए वोट के कारण ही आज उत्तरप्रदेश प्रगति की राह पर आगे बढ़ा है। रोड़ शो का अनेक स्थानों पर जेसीबी द्वारा फूल बरसाकर स्वागत किया गया। इस दौरान जय श्रीराम के नारों से क्षेत्र से गूंज उठा।