प्रधानमंत्री मोदी ने किया 87 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन

नासिक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले के देवलाली सहित 15 एवं देश के अन्य 17 राज्यों के 87 स्टेशनों के पुनर्विकसित स्वरूप का लोकार्पण किया।

नासिक जिले में देवलाली छावनी क्षेत्र में स्थित इस पुनर्विकसित स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सैन्य अधिकारियों ने भी शिरकत की तथा राजस्थान के बीकानेर से वीडियो लिंक के माध्यम से स्टेशनों का लोकार्पण किया। बीकानेर में इस कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ वागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उपस्थित थे। देवलाली स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में इस स्टेशन के अलावा आमगांव, सावदा, धुलै, मुर्तिजापुर, लसलगांव अमृत भारत स्टेशनों का लोकार्पण किया गया।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए आज देश में आधुनिक बुनियादी ढांचा बनाने का बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है। हमारे देश की सड़कें, हवाई अड्डे, रेल और रेलवे स्टेशन आधुनिक हो, इसके लिए पिछले 11 साल में अभूतपूर्व गति से काम किया गया है। बुनियादी ढांचे के इन कामों पर देश पहले जितना पैसा खर्च करता था, आज उससे छह गुना ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है। भारत में हो रहे इन विकास कार्यों को देखकर दुनिया भी हैरान है।

मोदी कहा कि आज भारत अपनी ट्रेनों के नेटवर्क को भी आधुनिक कर रहा है। ये वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेन देश की नई गति और नई प्रगति को दर्शाती हैं। अभी देश में करीब 70 मार्गों पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही है। उन्होंने कहा कि इससे दूर-सुदूर के इलाकों में भी आधुनिक रेल पहुंची है। बीते 11 साल में सैंकड़ों रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है और 34 हजार किमी से ज्यादा के नए ट्रैक बिछाए गए हैं। हम एक साथ देश के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बना रहे हैं जिन्हें देश ने अमृत भारत स्टेशन का नाम दिया है। आज इनमें से 100 से अधिक अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘विकास भी-विरासत भी’ मंत्र का इन अमृत भारत रेलवे स्टेशनों पर नजारा साफ-साफ दिखाई देता है। ये स्थानीय कला और संस्कृति के भी नए प्रतीक हैं। अभी थोड़ी देर पहले ही यहां से मुंबई के लिए एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है।

मोदी ने कहा कि आज ही कई इलाकों में स्वास्थ्य, जल और बिजली से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। बुनियादी ढांचे का विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है, और राजस्थान को बहुत लाभ हुआ है, क्योंकि अब गांवों और सीमावर्ती क्षेत्रों में भी अच्छी सड़कें दिखाई दे रही हैं। पिछले 11 वर्षों में, केंद्र द्वारा राज्य में बुनियादी ढांचे के काम के लिए लगभग 70 हजार करोड़ रुपये का उपयोग किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, राजस्थान में रेलवे विकास के लिए लगभग 10 हजार करोड़ रुपये लगाए जा रहे हैं जो 2014 की तुलना में 15 गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना भी तेजी से आगे बढ़ रही है। इस योजना से राजस्थान के 40,000 से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। इससे लोगों का बिजली बिल जीरो हुआ है और लोगों को सोलर बिजली पैदा करके कमाई का नया रास्ता भी मिला है। एक तरफ हम सिंचाई परियोजनाओं को पूरा कर रहे हैं और साथ ही नदियों को जोड़ रहे हैं। पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से राजस्थान के अनेक जिलों को लाभ होगा, यहां की धरती, यहां के किसानों को फायदा होगा।

मध्य रेलवे के भुसावल डिवीजन के देवलाली स्टेशन पर 10.44 करोड़ रुपए की लागत से देवलाली-उन्नत यात्री सुविधाएं उपलब्‍ध कराई गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने 26 फरवरी 2023 को देवलाली स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी थी। आधुनिक बुनियादी ढांचे और बेहतर यात्री सुविधा के साथ देवलाली स्टेशन में एक बड़ा परिवर्तन दिखाई दे रहा है।

सुचारू यातायात प्रवाह और बेहतर यात्री आवाजाही के लिए विस्तारित और अच्छी तरह से विकसित परिसंचरण और पार्किंग क्षेत्र, नया प्रवेश द्वार और पोर्च, बेहतर प्लेटफ़ॉर्म सुधार, शौचालयों का नवीनीकरण, दिव्यांगजन सुविधाएं, बेहतर टिकटिंग सेवाओं के लिए निर्मित नया बुकिंग कार्यालय, गार्डन लैंडस्केपिंग, बेहतर प्लेटफॉर्म एक्सेसिबिलिटी के लिए दो लिफ्टें, कार्यकारी लाउंज, बिजली और प्रकाश संवर्द्धन के लिए एएमएफ पैनल के साथ 62.5 केवीए डीजी सेट, हाई मास्ट और दो स्टेडियम मास्ट लाइटें, बेहतर दृश्यता और समावेशिता के लिए त्रिभाषी स्टेशन नाम बोर्ड एवं नये संकेतक तथा सतत बिजली आपूर्ति के लिए नया सबस्टेशन का निर्माण किया गया है। अन्य स्टेशनों को भी इसी तर्ज पर पुनर्विकसित किया गया है।

अब पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा न टॉक, अब सिर्फ पीओके के बारे में ही बात होगी : मोदी

मोदी ने बीकानेर से 26 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण