मुरैना में रेप पीड़िता पर बयान बदलने का दबाव, आरक्षक अरेस्ट

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने एक आरक्षक को एक दुष्कर्म की शिकार किशोरी पर बयान बदलने का दबाव डालने के आरोप मे गिरफ्तार किया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी का बंदूक की नोक पर अपहरण कर उसके साथ गैंग रेप के आरोपियों के बचाव में पीड़िता पर बयान बदलने का दबाव बनाने वाले पुलिस आरक्षक कुलदीप गुर्जर को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि किशोरी को गत 17 जून को भोला ओर भूरा गुर्जर बंदूक की नोक पर अगवा कर ले गए और एक मकान में उसके साथ चार दिन तक गैंगरेप किया। बाद में एक आरोपी भोला गुर्जर महिला थाने में पदस्थ आरक्षक कुलदीप गुर्जर के साथ 21 जून को उसे महिला थाने में यह कहकर छोड़ गया कि वह अपने बयान बदले और कहे कि वह घर से अपनी मर्जी से गई और उसके साथ कोई दुष्कृत्य नहीं हुआ। किशोरी को आरक्षक ने धमकी भी दी कि अगर उसने बयान नहीं बदला तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरक्षक कुलदीप गुर्जर को अपहरण और गैंग रेप मामले में आरोपी बनाकर कल उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी भोला, भूरा गुर्जर व एक महिला की तलाश की जा रही है।