राहुल गांधी के सैनेटरी पैड वीडियो मामले में दिल्ली में भी प्राथमिकी दर्ज

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की सैनेटरी पैड वीडियो से जुड़े विवाद को लेकर यहां एक शिकायत दर्ज की गई है जिसे मिलाकर देशभर में इस मुद्दे में अब तक तीन शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।

युवा कांग्रेस के अनुसार यह शिकायत संगठन के अध्यक्ष उदय भानु चिब, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्लावरु, लीगल सेल के चेयरमैन रूपेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में यहां मंदिर मार्ग पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। युवा कांग्रेस लीगल सेल दिल्ली के अध्यक्ष विवेक पुनिया द्वारा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से एक समानांतर शिकायत भी प्रस्तुत की गई है।

कांग्रेस के युवा संगठन ने कहा है कि गांधी को बदनाम करने और महिलाओं की गरिमा का उपहास करने के मकसद से फैलाए जा रहे इस वीडियो को प्रसारित किया जा रहा है। उनका कहना था कि वीडियो को समन्वित और दुर्भावनापूर्ण तरीके से फैलाया जा रहा है और कांग्रेस का हर संगठन डिजिटल अभियान का के जरिए हर स्तर पर इस कार्रवाई का कानूनी जवाब देगा।

इससे पहले रविवार को तेलंगाना तथा कर्नाटक में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक प्राथमिकी तेलंगाना राज्य लीगल सेल अध्यक्ष अधिवक्ता जे. शिवा चरण रेड्डी और समन्वयक अधिवक्ता गुडूर निखिल रेड्डी के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कर्नाटक में, बेंगलूरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

युवा संगठन का कहना है कि 05 जुलाई को बिहार में सेनेटरी पैड वितरित करने के सामाजिक कल्याण अभियान से जुड़ी एक छेड़छाड़ वाली वीडियो (डॉक्टर्ड इमेज) और अश्लील वीडियो, जिसमें राहुल गांधी को निशाना बनाया गया गया है।