नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

अजमेर। जयपुर मण्डल पर जयपुर-बांदीकुई रेलखण्ड के मध्य स्थित खातीपुरा स्टेशन रीमॉडलिंग कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त कार्य के कारण अजमेर मण्डल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 12195, आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा दिनांक 20.01.23 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगरा फोर्ट रेलसेवा दिनांक 20.01.23 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 12.01.23, 16.01.23, 17.01.23, 19.01.23 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 13.01.23, 17.01.23, 18.01.23, 20.01.23 को रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 15715, किशनगंज -अजमेर रेलसेवा दिनांक 06.01.23, 08.01.23, 10.01.23, 13.01.23, 15.01.23, 17.01.23 को रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा दिनांक 09.01.23, 10.01.23, 12.01.23, 16.01.23, 17.01.23, 19.01.23 को रद्द रहेगी।
7 . गाडी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 07.01.23, 10.01.23, 14.01.23,17.01.23 को रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 20938, दिल्ली सराय-पोरबंदर रेलसेवा दिनांक 09.01.23, 12.01.23, 16.01.23, 19.01.23 को रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 19408, वाराणसी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 07.01.23 (01 ट्रिप) को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 19402, लखनऊ-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 10.01.23 (01 ट्रिप) को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 20938, दिल्ली सराय-पोरबंदर रेलसेवा दिनांक 23.01.23 (01 ट्रिप) को दिल्ली सराय से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 20.01.23 (01 ट्रिप) को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाई माधोपुर-भरतपुर होकर संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 20.01.23 (01 ट्रिप) को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना-रतनगढ-महेन्द्रगढ-रेवाडी होकर संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 20.01.23 (01 ट्रिप) को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी।
7. गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुज्जफ्फरपुर रेलसेवा दिनांक 19.01.23 (01 ट्रिप) को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी।
8. गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 21.01.23, 23.01.23, 24.01.23 (03 ट्रिप) को दिल्ली सराय से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।

रेगुलेटेड रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 21.01.23 से 25.01.23 (05 ट्रिप) को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा कनकपुरा स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा दिनांक 23.01.23, 24.01.23 (02 ट्रिप) को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा कनकपुरा स्टेशन पर 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।
3. गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुज्जफ्फरपुर रेलसेवा दिनांक 20.01.23 (01 ट्रिप) को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा कनकपुरा स्टेशन पर 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।
4 . गाडी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 21.01.23 व 24.01.23 (02 ट्रिप) को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जयपुर स्टेशन पर 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।

भाप इंजन की कार्य प्रणाली का प्रदर्शन

दिनांक 07.01.2023 से 28.01.2023 तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12 से रात्रि 08 बजे तक लोको कारखाना अजमेर द्वारा अपने मुख्य द्वार पर स्थित 1873 मे निर्मित भाप इंजन की कार्य प्रणाली का प्रदर्शन किया जाएगा।