मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर सस्ता कर रक्षाबंधन पर दिया अनमोल उपहार : भाजपा

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मोदी सरकार के देश में एलपीजी गैस सिलेंडर को 200 रुपए सस्ता कर देने पर खुशी जताते हुए इसे रक्षाबंधन के पर्व पर आमजन के लिए अनमोल उपहार बताया है।

केन्द्र सरकार द्वारा सभी एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कमी कर देने की घोषणा के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आमजन को यह अनमोल उपहार है। इससे अब सभी उपभोक्ताओं के लिए सिलेंडर में 200 रुपए और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपए की छूट के साथ सस्ता सिलेंडर उपलब्ध होगा।

जोशी ने कहा कि 75 लाख अतिरिक्त लाभार्थियों को उज्जवला कनेक्शन दिए जाएंगे जिससे संपूर्ण देश में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी। इस पर उन्होंने प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री आभार जताया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी इसे ओणम और रक्षाबंधन पर बहनों को मोदी सरकार का बड़ा उपहार बताया।

उपनेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनियां ने भी इसे प्रधानमंत्री का रक्षाबंधन उपहार बताते हुए कहा कि मोदी ने गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए यह बड़ी राहत का ऐलान किया है और सभी एलपीजी उपभोक्ताओं (कुल 33 करोड़) के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कमी की गई।

उन्होंने कहा कि पीएम उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों को गत मार्च में प्रदान की गई 200 रुपए की सब्सिडी के अलावा यह 200 रुपए की राहत मिलेगी। इस प्रकार लगभग 10 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को 700 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अतिरिक्त 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दे दी है, जिससे पीएमयूवाई के तहत कुल लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी। इसी तरह भाजपा के अन्य नेताओं ने भी मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे महंगाई के दौर में आम लोगों के लिए बड़ी राहत बताई।