योजना भवन में पाई गई नकदी और सोना भ्रष्टाचार की घटना : सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा कि योजना भवन में इतनी नकदी और सोना मिलना देश में भ्रष्टाचार की सबसे बडी घटना है।

जोशी ने मंगलवार को प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार अधिकारी वेदप्रकाश यादव को महज एक मोहरा है इस अधिकारी को इतने लंबे समय से सरकारी संरक्षण कैसे मिल रहा था इसकी जांच हो।

राज्य में रीट पेपर लीक, खान आंवटन, आरसीए में जीएसटी चोरी सहित यूडीएच में व्याप्त घोटालों का हवाला देते हुए उन्होने कहा कि आरपीएससी में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए केवल आरपीएससी के एक सदस्य पर कार्रवाई कर सरकार खानापूर्ति कर रही है। यदि पेपर लीक मामलो की तह में जाकर जांच हो तो इससे जुडे अन्य आरोपियों का खुलासा होगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के गौरवपूर्ण नौ साल पूरे होने पर 31 मई को अजमेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी माह में 7 जून को जबरदस्त प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें जयपुर शहर एवं जयपुर जिलें के सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष राजेंन्द्र राठौड ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए साढे चार साल में मुख्य चार बडे घोटालों की बात कही। उन्होने कहा कि बजट घोषणा में आईटी क्षेत्र का बजट समस्त बजट का पांच प्रतिशत था। जिसमें ड्रोन खरीद, अभय कमांड केंद्र सहित एक करोड पैंतीस लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन देने की घोषणा भी शामिल थी।

महिलाओं को स्मार्टफोन देने वाली घोषणा के संबंध में नेता प्रतिपक्ष राठौड ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी चहेती बीमा कंपनी नहीं मिलने के चलते यह फोन गत वर्ष नहीं खरीदे गए, क्योंकि जिन कंपनियों से सरकार का कमीशन फिक्स था एैसी कंपनियां नहीं मिलने के कारण यह खरीद टल गई। इस वर्ष करीब 21 हजार करोड के स्मार्टफोन खरीदे जाएंगे।

योजना भवन में मिले 2 करोड 31 लाख की नकदी और सोने के मामले को आईटी उपकरण खरीद से जोडकर राठौड ने बताया कि जो अधिकारी योजना भवन में नकदी और सोना रखने के मामले में पकडा गया है, वह भी खरीद समिति का सदस्य है।

उन्होंने संयुक्त निदेशक से लेकर एसीएस और मुख्यमंत्री तक जुडी इस चेन को भ्रष्टाचार का मुख्य आरोपी बताया। योजना भवन में मिले सोने के बिस्किट के संबंध में आरेाप लगाते हुए राजेंन्द्र राठौड ने कहा कि इतना सोना यहां तक कैसे पहुंचा किस रूट से यह सोना योजना भवन में आया।