कोटा। राजस्थान में कोटा केे अनंतपुरा थाना क्षेत्र में दीपश्री मल्टी में शनिवार रात धुंए में दम घुटने के कारण बाल कलाकार वीर शर्मा समेत दो भाईयों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि रात में वीर शर्मा और उसका बड़ा भाई शौर्य शर्मा फ्लैट में सो रहे थे। उनके पिता पास में ही जागरण में गए थे। उसी समय एसी में शॉट सर्किट से धुंआ फैल गया। इससे दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। वीर शर्मा बाल कलाकार था जबकि शौर्य आईआईटी की तैयारी कर रहा था।