2000 मूल्य के 97 प्रतिशत बैंक नोट आरबीआई के पास लौटे

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज कहा कि प्रचलन से हटाए गएये दो हजार मूल्य के 97 प्रतिशत बैंक नोट उसके पास वापस आ गए हैं।

केन्द्रीय बैंक ने यहां जारी एक बयान में कहा कि 19 मई 2023 को दो हजार रुपए के बैंक नोट को प्रचलन से वापस लेने का निर्णय लिया गया था और उस समय 3.56 लाख करोड़ मूल्य के बैंक नोट प्रचलन में थे। 31 अक्टूबर तक प्रचलित दो हजार मूल्य के बैंक नोट में से 97 प्रतिशत वापस आ गएये हैं जबकि 0.10 लाख करोड़ मूल्य के बैंक नोट नहीं आए हैं।

उसने कहा कि दो हजार रुपए के बैंक नोट अभी भी वैध मुद्रा है और जिन लोगों के पास है वे उसके 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं। इसके लिए लोगों को क्षेत्रीय कार्यालय तक जाने की जरूरत भी नहीं है और वे भारतीय डाक से भेजकर बदल सकते हैं।