करौली। राजस्थान में करौली में टोडाभीम थाना क्षेत्र में पाड़ला गांव में शुक्रवार को प्रेम प्रसंग के कारण एक युवक ने एक युवती की सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाड़ला गांव में अंतिमा मीना (20) घर में खाना बना रही थी। उसी दौरान एक युवक खेमचंद वहां आया और उसने अंतिमा के सिर पर पत्थर का वार करके उसकी हत्या कर दी। खेत से लौटने पर उसकी मां ने अपनी बेटी का शव देखा तो शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव टोडाभीम अस्पताल पहुंचाया और शवगृह में रखवा दिया। मृतका की मां ने हत्या के आरोप में खेमचंद को नामजद कराया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दौसा में बीएसटीसी की पढ़ाई कर रही अंतिमा का आरोपी से प्रेम प्रसंग था। अंतिमा की मां आरोपी से अपनी पुत्री की शादी के लिए तैयार भी थी, लेकिन आरोपी के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। आरोपी युवक खेमचंद ने अंतिमा से अपने साथ भाग चलने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। इस पर खेमचंद ने उसकी हत्या कर दी।