रियलमी ने पेश किया नार्ज़ो एन63, जाने क्या है खूबियां

लखनऊ। स्मार्टफोन प्रदाता कंपनी रियलमी ने बुधवार को अपनी नार्ज़ो सीरीज़ में रियलमी नार्ज़ो एन63 पेश किया।

कंपनी का दावा है कि रियलमी नार्ज़ो एन63 में अपने सेगमेंट में सबसे पतला और एकमात्र प्रीमियम वैगन लेदर डिज़ाईन है। यह अपने सेगमेंट का एकमात्र स्मार्टफोन है, जिसमें 45 वॉट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग की सुविधा है, और यह 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ आता है। रियलमी में फ्लैगशिप-लाईक एआई फीचर्स, जैसे एयर गैस्चर्स, रेनवॉटर टच, और मिनी कैप्सूल 2.0 हैं।

रियलमी नार्ज़ो एन63 दो स्टोरेज वैरिएंट्स 4जीबी+64जीबी में 8,499 रुपए में और 4जीबी+128जीबी में 8,999 रुपए में उपलब्ध है। इसकी पहली सेल 10 जून को दोपहर 12 बजे से 14 जून तक रियलमी.कॉम और अमेज़न.इन पर चलेगी। इस सेल में खरीददारों को दोनों वैरिएंट्स पर 500 रुपए के कूपन मिलेंगे।