अजमेर में चालू हुए पेट्रोल पंप, हडताल स्थगित, आमजन को राहत

अजमेर। पेट्रोल पंप आज अपराहन बाद फिर से खुल गए। जयपुर में राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों और खाद्यआपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बीच हुई वार्ता के बाद आरपीडीए ने 10 दिन के लिए हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की।

सरकार की ओर से खाद्य आपूर्ति मंत्री खाचरियावास ने पेट्रोल पंप एसोसिएशन को वार्ता में यह आश्वस्त किया है कि एक कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर वेट लग रहा है उसकी समीक्षा करेगी और उसके बाद इस पर कोई निर्णय किया जाएगा।

बतादें कि गत 13 व 14 सितंबर को पेट्रोल पंप सुबह 10 से 6 बजे तक दो दिन सांकेतिक रूप से बंद रखे गए थे। इसके बाद तय घोषणा के अनुरूप शुक्रवार 15 सितंबर सुबह से पंपों की अनिश्चितकालीन हडताल शुरू हो जाने से अजमेर में भी सभी पंप बंद रहे। इसके चलते आमजन को भारी परेशानी उठानी पडी।

अजमेर जिले में भी बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान