अजमेर में साध्वी अनादि सरस्वती ने पेश की भाजपा से टिकट की दावेदारी

अजमेर। अमर शहीद हेमू कालाणी की वंशज ममता कालाणी वर्तमान में संन्यासी परम्परा को संत स्वरूप में आगे बढ़ाने वाली साध्वी अनादि सरस्वती ने स्वयं को शहीद परिवार से बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा टिकट के लिए दावेदारी पेश की है।

अजमेर की रहने वाली साध्वी अनादी सरस्वती ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकिट लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर समाज सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मैं, हेमू कालाणी परिवार से हूं जिसने आजादी के आंदोलन तथा राष्ट्र निर्माण में महत्ति भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती। अमर शहीद हेमू कालाणी की वंशावली मीडिया के समक्ष पेश करते उन्होंने कहा कि वंशावली की पोथी हरिद्वार में उपलब्ध है, कोई भी देख सकता है।

उन्होंने अजमेर उत्तर से भाजपा टिकिट की दावेदारी पेश करते हुए वचन दिया कि टिकिट मिलने पर से अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि की तरह अजमेर के लिए आदर्श बनेगी। वे निर्विवाद रूप से समाज के सभी पक्षों के लिए बिना भेदभाव सेवा का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश से माफियाराज को समाप्त कर स्वच्छ समाज का रास्ता बनाया है। साध्वी ने स्वीकार किया कि संगठन टिकिट नहीं देती है, तब भी वे जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे पूरा करेंगी और उम्मीदवार का भी पूरा सहयोग करेगी।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि योगी आदित्यनाथ से राजनीति में आकर समाजसेवा की प्रेरणा मिली। साध्वी ने स्वीकार किया कि टिकिट के लिए केन्द्रीय नेताओं के अलावा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, स्वामी सुमेधानंद, अलवर सांसद बालक दास से बात हो चुकी है।

भाजपा समर्थकों का दावा, देवनानी फिर प्रत्याशी बने तो BJP की हार तय!