नसीराबाद में सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त

नसीराबाद। केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय निकाय छावनी परिषद में तैनात स्थाई व अस्थाई सफाई कर्मचारियों ने गत शनिवार से किया जा रहा कार्य का बहिष्कार गुरुवार को समाप्त हो गया।

सफाईना होने से कस्बे में गली, मोहल्ले, मुख्य बाजार में कूड़े कचरे के ढेर लग गए। बुधवार रात बारिश के कारण नालों व नालियों में जमा गंदगी सड़कों पर आ जाने से पैदल चलना भी मुख्य बाजार में दुश्वार हो गया। सफाई कर्मियों के साथ साथ पेयजल आपूर्ति के लिए तैनात वाल मैनो के भी कार्य का बहिष्कार किए करने से गुरुवार को भी पेयजल आपूर्ति सुबह 5 बजे समय पर नहीं हो पाई। छावनी परिषद के द्वारा अन्य कार्मिकों के द्वारा सुबह 11 बजे करीब पानी की सप्लाई कराई गई।

गुरुवार को छावनी परिषद वेरीड बोर्ड की बैठक छावनी परिषद सभागार में बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर अरिंदम मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई। छावनी परिषद वेरोड बोर्ड सदस्य सदस्य सुशील गदिया ने बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर मुखर्जी को बताया कि शनिवार से सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर रखी है जिसके कारण कस्बे मे कूड़े कचरे के ढेर लग गए हैं।

सफाई ना होने के कारण कस्बेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व बीमारियां फैलने की भी आशंका है। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्रिगेडियर मुखर्जी ने मुख्य अधिशासी अधिकारी उमेश पारीक को निर्देश दिए कि सफाई कर्मियों को बुलाकर बातचीत करें तथा हड़ताल खत्म कराएं।

कस्बे में आवारा जानवरों के घूमने से आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए मुखर्जी ने नरसिंह गौशाला के पास तारबंदी कर आवारा जानवरों को पकड़ने व उक्त स्थान पर रखने का ठेका देने के निर्देश दिए। गदिया ने बरसात से पूर्व नालों की सफाई व मुख्य बाजार की जगह जगह क्षतिग्रस्त सड़क का पेच वर्क कार्य कराने की भी बोर्ड अध्यक्ष के समक्ष बात रखी।

बोर्ड अध्यक्ष ने दोनों कार्यों को कराने की मुख्य अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए। छावनी परिषद कार्यालय व पंप हाउस पर सोलर सिस्टम लगाने डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए टेंपो लगाने, शौचालय मरम्मत कार्य, कल्याणी खड्डे के गंदे पानी का ठेका, फ्रामजी चौक स्थित लाल दिग्गी क्षतिग्रस्त पाल की दीवार का मरम्मत कार्य, पर्यावरण दिवस व अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर सहित कस्बे से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा कर बोर्ड बैठक में निर्णय लिए गए।

बैठक में मुख्य अधिशासी अधिकारी उमेश पारीक वेरीड बोर्ड सदस्य सुशील गदिया विद्युत जल फोरमैन सतीश कुमार अधिदर्शक विश्वेंद्र सिंह सफाई निरीक्षक आशीष शर्मा सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

सफाई कर्मियों की हड़ताल हुई समाप्त

बोर्ड बैठक में बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर अरिंदम मुखर्जी के निर्देशों के बाद मुख्य अधिशासी अधिकारी उमेश पारीक ने गुरुवार को शाम को 5 बजे सफाई कर्मियों से वार्ता कर हड़ताल समाप्त करवाई। कस्बे की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए सफाईकर्मी शाम 5 बजे बाद काम पर लौट आए।