सवाई माधोपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सवाई माधोपुर एसीबी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार शर्मा एवं दो दलाल रिश्वत प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने पर सवाईमाधोपुर जिला परिवहन अधिकारी पुन्याराम मीणा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि गत 19 मई को सवाईमाधोपुर एसीबी के पूर्व प्रभारी एवं एएसपी सुरेन्द्र कुमार शर्मा एवं दो दलालों को रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था। जिसके अनुसरण में परिवहन विभाग एवं अन्य विभागों अधिकारी/कर्मचारियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
इस पर एसीबी जयपुर के विशनाराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुसंधान अधिकारी के नेतृत्व में शनिवार को राजकुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक ने मय टीम के कार्यवाही करते हुए आरोपी पुन्याराम मीणा को सीबीआई फाटक जगतपुरा से दस्तयाब किया। आरोपी से अनुसंधान किया जाकर संलिप्तता के पुख्ता साक्ष्य पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है।