सवाईसिंह हत्याकांड : मुख्य आरोपी सूर्यप्रताप का चचेरा भाई विनय प्रताप भी अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान के अजमेर के पुष्कर बांसेली मे हुए सवाई सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी सूर्यप्रताप सिंह के चचेरे भाई विनय प्रताप सिंह को भी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

पुष्कर उपाधीक्षक ग्रामीण इस्लाम खान ने बताया कि हत्या से पूर्व अलवर गेट निवासी चचेरे भाई विनय प्रताप सिंह ने एक हफ्ते तक सवाई सिंह की रैकी कर सभी सूचनाएं हत्या के मुख्य आरोपी अपने भाई सूर्यप्रताप सिंह को उपलब्ध कराई थी। मामले में एक अन्य आरोपी सूर्यप्रताप का भाई धर्मप्रताप फिलहाल पुलिस गिरफ्त से दूर है।

वहीं हत्या के आरोपी सूर्यप्रताप सिंह के परिजन महिलाओं ने पुष्कर कोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए एक बार फिर 1992 के बहुचर्चित ब्लैकमेल कांड की सीबीआई जांच की मांग की है।

महिला परिजनों का आरोप है कि सरकार उस समय ब्लैकमेल कांड की निष्पक्ष जांच करा अपराधियों को सजा दे देती तो आज कुंवर मदन सिंह के पुत्रों को अपराध का रास्ता नहीं अपनाना पड़ता। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह से ब्लैकमेल कांड की फाइल को पुनः खुलवाकर सीबीआई जांच की मांग की है।

सवाई सिंह हत्याकांड के आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा