जयपुर। राजस्थान में राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे भरत व्यास को राजस्थान का नया अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) नियुक्त किया गया है।
मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति (एसीसी) की ओर से मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए गए। अधिवक्ता व्यास एक अक्टूबर 2025 से अगले तीन वर्षों तक इस पद पर रहेंगे।
वर्तमान में राजस्थान के एएसजी पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता आरडी रस्तोगी कार्यरत हैं। वह वर्ष 2014 से लगातार इस पद पर बने रहे। उनका कार्यकाल 30 सितम्बर को समाप्त हो रहा है।
वरिष्ठ अधिवक्ता भरत व्यास राजस्थान के प्रतिष्ठित वरिष्ठ अधिवक्ताओं में शामिल हैं जो वर्ष 1984 से लगातार राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर और जोधपुर पीठ में वकालात कर रहे हैं। वह वर्ष 1999 से 2003 तक राजस्थान उच्च न्यायालय में भारत सरकार के सहायक सॉलिसिटर जनरल रह चुके हैं, वहीं वर्ष 2003 से 2008 तक वसुंधरा राजे सरकार में राजस्थान सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे है।
वर्तमान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने के बाद उन्हे 12 फरवरी 2024 से राजस्थान में अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया।