ढाका। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने रविवार को कहा कि अपदस्थ शेख हसीना को जुलाई के जन विद्रोह के दौरान हुई हत्याओं और क्रूरताओं के लिए कभी माफ़ नहीं किया जा सकता।
उन्होंने जन विद्रोह 2024 -सदाबहार स्मृतियां नामक एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हसीना मानवता के लिए कलंक हैं, माताओं के लिए कलंक हैं।
फ़ख़रुल ने आंदोलन में अपने बेटे की मृत्यु के बारे में भावुक होकर बताया कि अपने बेटे के ज़रिए भविष्य का सपना देखा था। लेकिन उसे गोली मार दी गई, फिर दूसरों के साथ एक वैन में फेंक दिया गया। बाद में, शवों को आग लगा दी गई। ज़रा सोचिए कि हम एक आज़ाद देश के नागरिक हैं। यह कार्यक्रम बीएनपी संस्थापक ज़ियाउर रहमान की समाधि स्थल पर कार्यक्रम का आयोजित हुआ। इसमें जुलाई के विद्रोह के लोगों की स्मृति में नीम के पौधे रोए गए।
उन्होंने आगे कहा कि हमारा पहला काम शेख हसीना को न्याय के कटघरे में लाना है। दूसरा, इस दौरान मारे गए परिवारों का पुनर्वास करना है।” श्री फखरुल ने यह भी घोषणा की कि बीएनपी आंदोलन में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों के लिए एक कोष बनाएगी।