मध्यप्रदेश के पैदल चंबल पार कर करौली जा रहे 7 श्रद्धालु लापता, 3 के शव बरामद

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से आज पैदल चंबल नदी पार कर राजस्थान के करौली माता दर्शन के लिए जा रहे सात श्रद्धालु नदी के तेज बहाव में बह गए। हादसे में अब तक 3 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि पांच की तलाश अब भी जारी है।

कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि राजस्थान मध्यप्रदेश सीमा पर सबलगढ़ अनुविभाग के टेंटरा थाने स्थित रायड़ी राधेन गांव के पास चम्बल नदी पार कर 17 लोग राजस्थान स्थित कैला देवी माता के दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान सात लोग पानी के बहाव में बह गए। 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि शेष पांच की तलाश जारी है। प्रशासन लगातार बचाव कार्य में जुटा है। आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सूत्रों के अनुसार सभी लोग शिवपुरी जिले के चिलावद गांव निवासी थे। इनमें से से 8 लोग सुरक्षित हैं। 3 के शव मिले हैं। प्रशासन मौके पर पहुंच गया है, राहत व बचाव कार्य जारी है।

बताया जा रहा है कि जब लोग नदी पैदल पार कर रहे थे, उसी दौरान मगरमच्छ दिखाई देने की अफवाह फैली और श्रद्धालु नदी के भीतर ही घबरा गए। इसी दौरान यह हादसा हुआ। सात लोग नदी पार कर राजस्थान की सीमा में पहुंच गए, वहीं तीन लोग रायड़ी गांव के पास ही रह गए। मृतकों की पहचान देवकीनंदन कुशवाह (55) और कल्लो कुशवाह (40) के तौर पर हुई है। एक बच्चा, तीन महिलाएं और एक पुरुष की तलाश लगातार जारी है।