चित्तौड़गढ़ में युवक की हत्या कर शव की राख तालाब में फेंकने के 6 आरोपी अरेस्ट

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के कनेरा थाना क्षेत्र में मुखबिरी के शक के कारण एक युवक की हत्या करके उसका शव जलाकर राख तालाब में फेंकने के मामले पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि 25 अप्रैल को परिवादी ने शिकायत की थी कि वेणीपुरिया निवासी सुनील धाकड़ अपने दो-तीन साथियों के साथ उनके घर आया और उसके पुत्र कालूराम पर उनकी मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए जबरन उसे कार मेंं बिठाकर ले गया। उसके बाद से वह लापता है।

उन्होंने बताया कि इस पर मामले की जांच-पड़ताल करते हुए थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने मुख्य आरोपी मन्नालाल उर्फ सुनील धाकड़ को तीन दिन पहले गिरफ्तार करके पूछताछ की तो आरोपी सुनील धाकड़ ने बताया कि उसने एवं उसके साथियों ने कालूराम को मुखबिरी करने की शंका में केली गांव के पास खेतों में ले जाकर मारपीट करके उसकी हत्या कर दी। बाद में उसका शव जलाकर राख कट्टे में भरकर मध्यप्रदेश के जावेद थाना क्षेत्र में सरोदा गांव के तालाब में ले जाकर बिखेर दी।

त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर जिस स्थान पर लाश को जलाया और जिस तालाब में लाश की राख को बिखेरा उन स्थानों सुबूत इकट्ठे किये गये और घटना में लिप्त मुख्य आरोपी सुनील धाकड़, राजेश गुर्जर, निर्भयराम कच्छावा, शाहरुख पठान, अब्दुल मलिक और हरिओम पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ बड़े तस्करों और अन्य आरोपी भी इस मामले में लिप्त पाए गए हैं। उन्हें भी नामजद करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।