SPCGCA में 37वीं अंतरमहाविद्यालय वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का शुभारम्भ

अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के तत्वावधान में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर में 37वीं अंतरमहाविद्यालय वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 30 नवंबर से शुरू हुआ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के खेल प्रांगण में  किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक अनीता भदेल, विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) सुशील कुमार बिस्सू, सहायक निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय, अजमेर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार बहरवाल ने की।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि  भदेल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामना दी और महाविद्यालय द्वारा खेल गतिविधियों के साथ महाविद्यालय के विकासकार्यों के लिए हर सम्भव सहयोग के लिए आश्वासन दिया।

विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) सुशील कुमार बिस्सू ने खेल को स्वस्थ जीवन की कुंजी बताया और खिलाड़ियों का आह्वान करते हुए कहा कि खेलों में अनुशासन एवं खेल भावना को सर्वोपरि रखें।

कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार बहरवाल ने कहा कि महाविद्यालय सदैव सहशैक्षणिक गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन करता रहा है। महाविद्यालय परिवार भविष्य में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली किसी भी ज़िम्मेदारी का निर्वाह भव्यता और श्रेष्ठता के साथ करता रहेगा और सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की शुभकामनाएँ दीं।

उद्घाटन सत्र में प्रो. नारायण लाल गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की विशेष उपस्थिति थी। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन खेल प्रभारी प्रो मनोज कुमार यादव ने किया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. आदित्य शर्मा हैं। कार्यक्रम में अकादमिक प्रभारी प्रो. अनिल कुमार दाधीच एवं वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. विभा खन्ना उपस्थित थे।

खेल परिषद् द्वारा वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता के मैच प्रातः 8 बजे से शुरू किए गए। सभी टीमों ने मैच के प्रथम दो सेट में जीतकर आगामी चरण में प्रवेश किया।

अमृत कॉलेज गंगापुर ने एमडीएम कॉलेज मेड़ता सिटी को, राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा शाहपुरा ने संस्कार कॉलेज पीपलू टोंक को, एमएलवी कॉलेज भीलवाड़ा ने रीजनल कॉलेज अजमेर को, राजकीय पीजी कॉलेज देवली ने लॉर्ड तिरुपति कॉलेज केकड़ी को, प्रज्ञा कॉलेज बिजयनगर ने वीपीटी कॉलेज भीलवाड़ा को, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर ने संजीवनी कॉलेज बिजयनगर को, पीएसबी राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा ने सीमा मेमोरियल कॉलेज परबतसर को हराया।

द्वितीय चरण में सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर ने राजकीय पीजी महाविद्यालय देवली को, एएसटी अमृत कॉलेज गंगापुर ने राजकीय पीजी महाविद्यालय देवली को हराकर जीत हासिल की। प्रतियोगिता में 20 टीमों ने पंजीयन कराया, जिनमें से 18 महाविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं।