चित्तौड़गढ़ : थाने में गोली लगने से सिपाही की संदिग्ध मौत

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के भैंसरोड़गढ़ थाने में पदस्थ एक सिपाही की आज सुबह खुद की राइफल से चली गोली से संदिग्ध मौत हो गई है। पुलिस अधिकारी मौके पर है और जांच कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह करीब छह बजे भैंसरोड़गढ़ थाने के वायरलेस रूम में गोली चलने की आवाज सुनकर वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो पहरे पर तैनात करौली निवासी सिपाही चैतराम गुर्जर का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर थानाधिकारी मोहरसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा सुभाष मिश्रा पहुंचे और सिपाही को अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दे दी गई।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत पहुंच गये साथ ही विधि विज्ञान की टीम एवं डॉग स्क्वाड भी पहुंची। पुलिस अधिकारी थाने में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग देख रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि उसने आत्महत्या की है या गलती से गोली चलने से उसकी मौत हुई है।

पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद किया जाएगा। वहीं अन्य साथी पुलिसकर्मी बता रहे हैं कि मृतक सिपाही थानाधिकारी मोहरसिंह से प्रताड़ित था। फिलहाल जांच की जा रही हैं।