चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ बेंगू थाना क्षेत्र में एक सरकारी शिक्षक द्वारा मासूम बालिकाओं का अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात बेंगू उपखंड के एक विद्यालय की छात्राओं का अश्लील वीडियो वायरल हुआ जिसमें सरकारी अध्यापक 10 से 12 वर्ष की छात्राओं के साथ विद्यालय में ही अश्लील हरकतें करता दिख रहा है। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने रात में ही कलेक्टर आलोक रंजन को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अध्यापक को उसके गांव तुरकड़ी से हिरासत में ले लिया।
आलोक रंजन के निर्देश पर शुक्रवार को सुबह उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश खंड शिक्षा अधिकारियों एवं पुलिस के साथ उक्त विद्यालय पहुंची और पीड़ित छात्राओं, उनके परिजनों एवं ग्रामीणों के अलग-अलग बयान लिए। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी पिछले तीन चार महीने से ये हरकतें कर रहा था। विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।