दुबई एयर शो दुर्घटना में विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत

नई दिल्ली। दुबई में प्रतिष्ठित एयर शो के दौरान शुक्रवार को भारतीय वायु सेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1 रणकौशल करतबबाजी का प्रदर्शन करते समय मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और विमान उड़ा रहे विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई।

भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने यहां बताया कि वायु सेना को पायलट की मृत्यु पर खेद है और वह दुख की इस घड़ी में पूरी तरह शोक संतप्त परिवार के साथ है।

विंग कमांडर स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के निवासी थे। उनके निधन पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया में जारी एक बयान में सुक्खु ने कहा कि दुबई एयर शो में हुए तेजस विमान हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िला के वीर सपूत नमांश स्याल के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है।

देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट करता हूं। वीर सपूत नमांश स्याल जी की अदम्य वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण को हृदय से नमन।

जनरल चौहान ने पायलट की मौत पर दुख व्यक्त किया

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने दुबई एयर शो में भारतीय वायु सेना के एक तेजस लड़ाकू विमान के दुर्घटनग्रस्त होने तथा इसमें पायलट की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि सभी सशस्त्र बल दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं।

एकीकृत रक्षा स्टाफ ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि जनरल अनिल चौहान, सीडीएस और इंडियन आर्म्ड फोर्सेज़ के सभी रैंक के आज दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान भारतीय वायु सेना के तेजस विमान की दुर्घटना पर दुख करते हैं। दुर्घटना में पायलट की मौत हो गयी है। हमें इसका बहुत दुख है और हम दुख की इस घड़ी में दुखी परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।